Latest :
मोदी सरकार के इन नए कानूनों से CJI भी खुश, बोले- भारत अब बड़े बदलाव के लिए तैयारहरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय, सब कमेटी ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपीमंडियों में गेहूं की खरीद के साथ उठान पर दें ध्यान : जिलाधीश विक्रम सिंह यूपीएससी की 14 केन्द्रों पर 3 शिफ्टों में सीडीएस, दो शिफ्टों में होगी एनडीए व नेवल एकेडमी की परीक्षाएंटोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति चुनाव सम्बन्धी शिकायत करा सकता है दर्जदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिकफरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमजल्द से जल्द करे शेष बचे विभागो में नोडल अधिकारियों को नियुक्ति : नगराधीशलोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 छह जून तक लागू रहेगी श्रीराम नवमी पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निकाली भव्य झांकी
Chandigarh

संक्रमण से एक और मौत, 60 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत, रिपोर्ट आने में लगा डेढ़ दिन

June 16, 2020 11:20 AM

Star Khabre, Chandigarh; 16th June : शहर में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है। अब तक महामारी से चंडीगढ़ में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। तबीयत खराब होने पर बापूधाम के 60 साल के बुजुर्ग को 12 जून को जीएमएसएच-16 में एडमिट किया गया था। शनिवार को उनके सैंपल लिए गए, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी रविवार को मौत हो गई। सोमवार को बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग के अलावा 5 और लोगों में वायरस के होने की पुष्टि हुई है। 

अब शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या 363 पहुंच गई है। चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 50 है। अब तक शहर में 6027 सैंपल्स की जांच के बाद 5643 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना की जंग जीत कर 301 मरीज घर जा चुके हैं। 
सोमवार को आए नए केसों में बापूधाम की 65 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। महिला के परिवार के 6 सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, सेक्टर-52 में 30 साल की गर्भवती महिला संक्रमित मिली है। महिला को डिलीवरी के लिए मोहाली सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। सैंपल लेने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस महिला के परिवार के 7 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

इसके अलावा खुड्डा जस्सू में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए परिवार के दो और सदस्य संक्रमित मिले हैं। इसमें 32 साल की महिला और 32 साल का पुरुष शामिल हैं। सोमवार को बापूधाम काॅलोनी के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने पर श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल सेक्टर-46 से डिस्चार्ज कर दिया गया। इन मरीजों को अब क्वारेंटाइन केयर सेंटर सेक्टर-22 स्थित सूद धर्मशला में सात दिन के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। डिस्चार्ज होने वालों में एक 35 साल की महिला,10 साल, 14, 16 साल के लड़के, 40 साल का पुरुष व 3 साल की बच्ची शामिल है।

रामलाल को खांसी, जुकाम और बुखार की थी शिकायत

60 साल के जिस कोरोना पॉजिटिव मरीज की रविवार को मौत हुई, उन्हें पहले पैरों में दर्द था। शुक्रवार देर रात परिवार के सदस्य उन्हें जीएमएसएच-16 में लेकर आए थे। 60 साल के रामलाल को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। उनके बेटे ने बताया कि शनिवार को उनके पिता का कोरोना टेस्ट हुआ। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पिता को संदिग्ध मानते हुए 16 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। यहां आने के बाद उनके पैरों में तेज दर्द की शिकायत हुई।

शनिवार सुबह उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद वे सो गए। रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास उनकी मौत हो गई। पिता बीड़ी पीते थे। इस वजह से उन्हें थोड़ी-बहुत खांसी पहले से रहती थी। इसके अलावा उन्हें कोई और दिक्कत नहीं थी।   वहीं, प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक मृतक को पहले से लंग्स में इंफेेक्शन के हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। यही वजह है कि उनका कोरोना बिगड़ गया। 

रिपोर्ट टाइम पर आती तो इलाज हो सकता था

कोरोना की रिपोर्ट आमतौर पर 6 घंटे में आ जाती है। शनिवार सुबह 60 साल के राम लाल का कोविड टेस्ट हुआ। रविवार दोपहर 3 बजे उनका कोरोना से निधन हो गया। रिपोर्ट रविवार देर रात डेढ़ बजे रिपोर्ट आई। यानी रिपोर्ट आने में डेढ़ दिन का वक्त लग गया। मरीज का चेस्ट कंजेशन था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अगर रिपोर्ट जल्दी आ जाती तो उसका समय पर सही इलाज शुरू हो सकता था। लेकिन रिपोर्ट देरी से आने की वजह से मरीज के संदिग्ध ही माना गया।

मोहाली: 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आठ ठीक होकर गए घर
मोहाली | सोमवार को मोहाली जिले में कोरोना के चार नए पॉजिटिव केस पाए गए। जबकि 8 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। जो केस पॉजिटिव आए हैं, उनकी बाहरी राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री है। मोहाली जिले में अब मरीजों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 52 एक्टिव हैं। सोमवार को नयागांव का 14 वर्षीय करण, खरड़ निवासी 65 साल की विद्या देवी, जीरकपुर के पीर मुछल्ला निवासी 35 वर्षीय शम्मी अरोड़ा, और मुबारकिपुर निवासी 45 वर्षीय कौशल्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

पंचकूला: तीन नए कोरोना के केस, दिल्ली-गुजरात की ट्रैवल हिस्ट्री
पंचकूला में साेमवार काे 3 नए काेराेना पाॅजिटिव मामले आए हैं। इन सभी 3 लाेगाें की दिल्ली और गुजरात की ट्रैवल हिस्ट्री है। इसमें हिमाचल निवासी 22 साल की खुशबू, 33 साल के सुरेश और उसकी पत्नी 25 साल की लक्ष्मी भी काेराेना पॉजिटिव मिली। खुशबू दिल्ली से 12 जून काे पंचकूला आई है और वह अपनी बहन के पास एक किराए के घर में ठहरी हुई थी। लाॅकडाउन से पहले वह दिल्ली में ही थी और वहीं पर अपनी स्टडी कर रही थी। लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद वह ट्रेन से कालका पहुंची थी।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh

पीजीआई में कोरोना संक्रमण का टेस्ट करने वाले डॉक्टरों में दिखे वायरस के लक्षण, 4 डॉक्टर समेत 16 क्वारैंटाइन

विनी महाजन बनीं पंजाब की नई चीफ सेक्रेटरी,पति दिनकर गुप्ता हैं डीजीपी पंजाब

नर्सिंग कॉलेजों की बड़ी पेशकश, कोरोना मरीजों के लिए दस हजार बेड देने का दिया ऑफर

जिन्होंने कारगिल में दुश्मन को चटाई धूल, वे प्लॉट के लिए लड़े 19 साल लंबी लड़ाई

चंडीगढ़ में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दो डड्डूमाजरा से, दो खुड्डा अलीशेर से एक सेक्टर-50 से, संख्या पहुंची 421

पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए

एफबी पर लाइव होकर कहा- पत्नी, दो सालियों और उनके पतियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया, मैं सुसाइड कर रहा हूं

शहर में सुबह-सुबह कोरोना का नया केस, 61 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

सेक्टर-25 कॉलोनी से 3, रामदरबार में आए दो केस, यहां कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा, शहर में पॉजिटिवों की संख्या 376

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के तीन नए केस, एक्टिव केस बढ़कर 60 हुए

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech