Latest :
भारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाईMDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांचभ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयानरिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटिया
Chandigarh

हरियाणा में समय से पहले नहीं होंगे विधानसभा चुनाव : मनोहर लाल

March 05, 2018 01:52 PM

Star Khabre, Chandigarh; 05th March : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया था, जिनमें कहा जा रहा था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। सीएम ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में समय से पहले विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व विपक्षी दलों की राय के बिना एक देश एक चुनाव के एजेंडे पर चलने के पक्ष में नहीं है। हरियाणा चुनाव नियत समय अक्टूबर 2019 में होंगे।

यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 लाख 3 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। यह रोजगार हैपनिंग हरियाणा, एमएसएमई समेत अन्य क्षेत्रों में मिले हैं। प्रदेश में 2 लाख 54 हजार 6 सौ युवाओ ने स्किल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 1 लाख 17 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी गई। इनमें से 37 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग ने 55 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 17 हजार 300 लोगों को मौजूदा सरकार ने सरकारी नौकरियों में चयन कर दिया है। वहीं, 13 हजार टीचर्स समेत अन्य पदों की भर्ती जो पूर्व सरकार की थी उन्हें वर्तमान सरकार ने नियुक्तियां दी हैं।

सीएम ने प्रदेश की सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की लिफ्ट इरिगेशन के सुधार के लिए मौजूदा सरकार ने 143 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बिजली के मीटर जलने के मामले भी घटे हैं। पहले यह 30 फीसद थे, जो अब घटकर 8 फीसद हो गए हैं।

सीएम ने कहा कि मेवात जिले को अतिरिक्त पानी देने पर भी 300 करोड़ की लागत से एक योजना बनाई गई है। माइक्रो इरिगेशन को लेकर भी प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है और 85 फीसद सब्सिडी दी जा रही है। सोलर सिस्टम को 11 हजार केवी से जोड़ा जा रहा है, ताकि स्मार्ट मीटर से बिजली ली जा सके। प्रदेश में तालाबों को लेकर भी सरकार ने योजना बनाई है। सरस्वती नदी में पानी के लिए 9 डैमों का निर्माण होगा, ताकि उसमें नियमित जल रहे। पानी की रिचार्जिंग के लिए भी कदम उठाए गए हैं। सीएम ने एसवाइएल के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एसवाइएल को लेकर जो राजनीतिक माहौल बनाया जा रहा है इसकी जरूरत नहीं है। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। त्रिपुरा, नागालैंड समेत नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में भारी जीत का श्रेय मनोहर ने कार्यकर्ताओं और मोदी व शाह के नेतृत्व को दिया।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh

पीजीआई में कोरोना संक्रमण का टेस्ट करने वाले डॉक्टरों में दिखे वायरस के लक्षण, 4 डॉक्टर समेत 16 क्वारैंटाइन

विनी महाजन बनीं पंजाब की नई चीफ सेक्रेटरी,पति दिनकर गुप्ता हैं डीजीपी पंजाब

नर्सिंग कॉलेजों की बड़ी पेशकश, कोरोना मरीजों के लिए दस हजार बेड देने का दिया ऑफर

जिन्होंने कारगिल में दुश्मन को चटाई धूल, वे प्लॉट के लिए लड़े 19 साल लंबी लड़ाई

चंडीगढ़ में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दो डड्डूमाजरा से, दो खुड्डा अलीशेर से एक सेक्टर-50 से, संख्या पहुंची 421

पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए

एफबी पर लाइव होकर कहा- पत्नी, दो सालियों और उनके पतियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया, मैं सुसाइड कर रहा हूं

शहर में सुबह-सुबह कोरोना का नया केस, 61 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

सेक्टर-25 कॉलोनी से 3, रामदरबार में आए दो केस, यहां कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा, शहर में पॉजिटिवों की संख्या 376

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के तीन नए केस, एक्टिव केस बढ़कर 60 हुए

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech