Latest :
ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर आगामी 4 जुलाई को की जाएगी नीलामी : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्माहिसार में 48 घंटे में रंगदारी की दूसरी वारदात, फोन कर व्यापारी को धमकाकर मांगे दो करोड़अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए करें आवेदनभाजपा ने भगवान राम को भी नहीं बख्शा जिसकी सजा उन्हें भगवान ने दे दी : उदयभानतेज रफ्तार का कहर: ट्रक चालक ने पहले कार और फिर ट्रैक्टर- ट्राली में मारी टक्कर, एक युवक की गई जानसर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत" 29 जुलाई से 3 अगस्त तक : सीजेएम ऋतु यादवशिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने दी सेक्टर-21सी पार्ट-3 की सड़को के निर्माण कार्य की सौगातआयुष्मान कार्ड धारकों को झटका ! 1 जुलाई से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का नहीं होगा इलाजसूरजकुंड में सीएक्सओ मीट में मंत्री ढांडा ने महिलाओं को सशक्त बनाने में मांगा उद्योगपतियों से सहयोगबल्लभगढ़ के विकास कार्यों में नहीं होगी कोई भी कोताही बर्दाश्त
National
इस साल हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत, कुल मरने वालों की संख्या 600 से अधिक
June 20, 2024 12:50 PM

Star Khabre, National; 20th June :  इस साल हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जिससे कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर सऊदी अरब में एक राजनयिक ने बुधवार को कहा, "हमने लगभग 68 लोगों की मौत की पुष्टि की है... कुछ प्राकृतिक कारणों से मारे गए हैं और हमारे पास कई बुजुर्ग तीर्थयात्री थे और कुछ मौसम की स्थिति के कारण हैं।" अरब राजनयिकों ने कहा कि मरने वाले आंकड़े में 323 मिस्रवासी और 60 जॉर्डनियन शामिल थे, और एक ने निर्दिष्ट किया कि लगभग सभी मिस्रवासी "गर्मी के कारण" मर गए। इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और इराक के स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में भी मौतों की पुष्टि की गई है, हालांकि कई मामलों में अधिकारियों ने कारण निर्दिष्ट नहीं किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मरने वालों की कुल संख्या 645 है।

शख्स ने Amazon से ऑर्डर किया एक्सबॉक्स, पैकेट खोला तो निकला जहरीला कोबरा सांप
June 19, 2024 12:15 PM

Star Khabre, National; 19th June : बेंगलुरु में एक दंपत्ति के उस समय पैरों तले जमीन खिसक गई जब उन्होंने अमेज़न ऐप से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पैकेज में एक सांप पाया। दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति ने एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन उनके पैकेज के अंदर चश्मे वाले कोबरा को देखकर वे चौंक गए। सौभाग्य से जहरीला सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया और कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका। इस जोड़े ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। ग्राहक ने कहा, "हमने 2 दिन पहले अमेज़ॅन से एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर ऑर्डर किया और पैकेज में एक जीवित सांप मिला। पैकेज सीधे डिलीवरी पार्टनर द्वारा हमें सौंप दिया गया। हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया है , साथ ही हमारे पास इसके प्रत्यक्षदर्शी भी हैं। " उसने कहा, "सौभाग्य से, वह (सांप) पैकेजिंग टेप से चिपक गया था और उसने हमारे घर या अपार्टमेंट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। खतरे के बावजूद, अमेज़ॅन के ग्राहक सहायता ने हमें 2 घंटे से अधिक समय तक रोके रखा, जिससे हमें अकेले ही स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा।”

नशे की हालत में राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति पर चढ़ाई BMW, एक की मौत, फौरन मिल गई जमानत
June 19, 2024 12:11 PM

Star Khabre, National; 19th June : पुणे पोर्श दुर्घटना के एक महीने से भी कम समय के बाद एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़े हिट-एंड-रन के एक अन्य मामला सामने आया है। एक राज्यसभा सांसद की बेटी ने कथित तौर पर चेन्नई में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी चढ़ा दी। चोट लगने से शख्स की मौत हो गई और महिला को फौरन जमानत भी मिल गई है। सोमवार रात वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी माधुरी अपनी एक महिला मित्र के साथ बीएमडब्ल्यू चला रही थीं।

27 जून को होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सेशन
June 18, 2024 10:30 AM

Star Khabre, National; 18th June : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी यानि कि 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। नई सरकार के गठन के बाद 24 जून से 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू होगा। 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित सांसदों को शपथग्रहण कराएंगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा। 25 जून तक लोकसभा स्पीकर के नाम दे सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष के लिए 26 जून को चुनाव होगा। 27 जून से राज्यसभा का सत्र भी बुलाया जाएगा। केंद्रीय संसदीय मंत्री किरन रिरिजू ने बताया कि संसद का सत्र 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा। 27 जून को राज्यसभा का सत्र भी बुलाया जाएगा। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरन रिरिजू ने निवर्तमान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से रविवार को मुलाकात की। इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की। 

आर्टिकल 370, आजाद पाकिस्तान, चीनी घुसपैठ NCERT की 12वीं की राजनीतिक विज्ञान की किताबों में कई महत्वपूर्ण बदलाव
June 18, 2024 10:25 AM

Star Khabre, National; 18th June : नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने अपने लेटेस्ट सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। कक्षा 12वीं की राजनीतिक विज्ञान की किताबों में आजाद पाकिस्तान, चीन की घुसपैठ और पीओके जैसे शब्दों के संदर्भ में संशोधन किए गए हैं।

भारत-चीन संबंध
'कंटेम्परेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स' की किताब के दूसरे चैप्टर में भारत-चीन संबंध शीर्षक के तहत बदलाव किया गया है। पहले पेज नंबर 25 पर लिखा था कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर सैन्य संघर्ष ने उम्मीद को खत्म कर दिया है। अब इसे बदलकर भारतीय सीमा पर चीन की घुसपैठ ने उम्मीद को खत्म कर दिया है, कर दिया गया है।

बंगाल ट्रेन दुर्घटना: मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगा 10 लाख रुपये का मुआवजा, रेल मंत्री ने दिया आदेश
June 17, 2024 03:45 PM

Star Khabre, National; 17th June : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी और कंचनजंघा एक्सप्रेस से जुड़ी एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद  अनुग्रह राशि की घोषणा की। हादसे में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "पीड़ितों को  अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, मृत्यु के मामले में ₹10 लाख, गंभीर चोटों के लिए ₹2.5 लाख और मामूली चोटों के लिए ₹50,000 देने का आदेश दिया।" एक सोशल मीडिया अपडेट में, वैष्णव ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वैष्णव ने एक्स पर लिखा, "एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

उड़ान के दौरान विमान के इंजन में लग गई आग, यात्रियों में मच गया हड़कंप
June 17, 2024 02:43 PM

Star Khabre, National; 17th June : उड़ान के दौरान एक विमान के इंजन में  आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड में  उस समय एक बड़ा विमान हादसा टल गया सोमवार को एक यात्री विमान का इंजन बंद हो जाने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से न्यूजीलैंड के हवाई अड्डे पर उतारा गया है।  फायर एंड इमरजेंसी न्यूजीलैंड के शिफ्ट सुपरवाइजर लिन क्रॉसन ने बताया कि क्वीन्सटाउन से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद जब विमान इन्वरकार्गिल पहुंचा तो फायर ब्रिगेड कर्मियों को पहले से ही वहां तैनात किया गया था।

कुवैत अग्निकांड: 'मेरे पति को मेरे पास वापिस लाओ' पत्नी ने रो-रो कर लगाई मदद की गुहार कहा- मैं उसे देखना चाहती हूं..
June 14, 2024 10:58 AM

Star Khabre, National; 14th June : कुवैत भीषण आग दुर्घटना में मारे गए 45 भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान स्वदेश के लिए उड़ान भर चुका है। वहीं, कुवैत अग्निकांड में पति की मौत की खबर से एक पत्नी रो-रो कर सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। पत्नी बार-बार कह रही  है,“मेरे पति को मेरे पास लाओ, मैं उसे देखना चाहती हूं,'' 45 वर्षीय महिला हेमा कुमारी की यह बातें सुनकर पूरा शहर गमागीन हो उठा। बता दें कि 48 वर्षीय जी शिव शंकर की बुधवार को कुवैत अग्निकांड में मौत हो गई थी वहीं अब सुध-बुध खो बैठी पत्नी मीडियाकर्मियों से रोते हुए मदद की गुहार लगा रही है।

उत्तरी सिक्किम में बाढ़-भूस्खलन से फिर तबाही, 1 व्यक्ति की मौत, 5 लापता
June 13, 2024 03:57 PM

Star Khabre, National; 13th June : सिक्किम के मंगन जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के चलते सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं और घर जलमग्न तथा क्षतिग्रस्त हो गए। भारी बारिश और भूस्खलन से बिजली के खंभे बह गए। मंगन जिले के पक्षेप क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला, जबकि रंगरंग के निकट अम्बिथांग से तीन और पक्षेप से दो अन्य व्यक्ति लापता हो गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा परीक्षा देंगे छात्र, NEET ग्रेस अंक रद्द
June 13, 2024 02:09 PM

Star Khabre, National; 13th June : नीट 2024 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया हैं।  एनईईटी विवाद पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा: 'जो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे, उन्हें ग्रेस अंक गंवाने होंगे'  सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, ''काउंसलिंग होती रहेगी और हम इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं। परीक्षा होती है तो सब कुछ समग्रता से होता है। ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है।'' कोर्ट ने कहा कि पूरी तरह से एग्जाम को रद्द कर देना अभी उचित तरीका नहीं है। बता दें कि केंद्र ने इस मामले में SUCO में बताया हैं कि 1563 नई यूजी 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। केंद्र ने कहा कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। इस बारें में SUCO ने एनटीए से दो हफ्ते के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा हैं।

प्याज की कीमतों ने जनता को रूलाया, इतने रूपए हुआ महंगा
June 11, 2024 02:06 PM

Star Khabre, National; 11th June : ईद-अल-अधा (बकरा ईद) से पहले बढ़ती मांग के कारण पिछले दो हफ्तों में प्याज की कीमतें लगभग 30-50% बढ़ गई हैं। व्यापारियों ने इस उम्मीद में स्टॉक रखना शुरू कर दिया है कि केंद्र सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अपने हस्तक्षेप में ढील दे सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नासिक की लासलगांव मंडी में सोमवार को प्याज का औसत थोक मूल्य 26 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो 25 मई को 17 रुपए प्रति किलोग्राम था। इस बीच, शीर्ष गुणवत्ता वाले प्याज की कीमत, जो कुल व्यापार मात्रा का एक छोटा सा हिस्सा है, पूरे महाराष्ट्र के कई थोक बाजारों में 30 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है।

माता वैष्णों देवी के बाद अब अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी, घाटी 150 से ज्यादा आतंकी एक्टिव
June 11, 2024 11:39 AM

Star Khabre, National; 11th June : जम्मू के रियासी इलाके में माता वैष्णों देवी जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।  आतंकवादी अब सुरक्षा बलों की गाड़ियों के बदले आम जनता के वाहनों को निशाना बनाने लगे हैं। बता दें कि29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सख्त एलर्ट जारी किया  गया है। विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक रश्मि रंजन स्वैन ने इस बात की पुष्टि की है कि कश्मीर घाटी में इस समय 70-80 विदेशी आतंकियों समेत 150 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं। उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में हमें जो सुराग मिले हैं, उसके आधार पर हमने तलाशी शुरू कर दी है। हमारी 11 टीमें सक्रिय हैं। सभी सुरक्षा बल संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले जारी की एडवाइजरी, इन रूट्स पर जानें से बचें
June 09, 2024 12:13 PM

Star Khabre, National; 9th June : रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक यातायात सलाह जारी की है, जिसमें यात्रियों को महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बदले की गई विशेष यातायात व्यवस्था का पालन करने के लिए सचेत किया गया है। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाला है।  मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर किए गए

मोदी सरकार 3.0: BJP अपने पास रखेगी ये 4 अहम मंत्रालय
June 09, 2024 12:09 PM

Star Khabre, National; 9th June : मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है। वहीं इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि  BJP  अपने पास 4 अहम मंत्रालय रखने वाली हैं। जिनमें से  वित्त, विदेश, गृह और रक्षा है। इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है।

वैष्णो देवी से आ रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, 30 से ज्यादा यात्री घायल
June 08, 2024 11:36 AM

Star Khabre, National; 8th June : शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में 65 यात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी के दर्शन करके वृंदावन से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस नियंत्रण खो बैठी और एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे पर मौजूद कर्मचारी और नसीरपुर थाना प्रभारी शेर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे।

एनडीए ने 293 सीटों पर बनाई बढ़त, प्रशांत किशोर ने बताई बीजेपी की हार की वजहें
June 08, 2024 11:30 AM

Star Khabre, National; 8th June : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं और एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल करके केंद्र में सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है। यह नतीजे एग्जिट पोल के अनुमानों और चुनाव विश्लेषकों के आकलनों से काफी अलग हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में  प्रशांत किशोर ने बीजेपी की सीटों में आई कमी के कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी माना कि उनकी चुनावी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। 

NDA संसदीय दल के नेता के लिए मोदी का नाम प्रस्‍तावित, पहले जोड़े हाथ फिर उठाकर माथे से लगाया संविधान
June 07, 2024 02:38 PM

Star Khabre, National; 7th June :  एनडीए संसदीय दल की आज पहली बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन दल का नेता चुना गया। प्रधानमंत्री ने संसद हॉल में आते ही सबसे पहले देश के संविधान के नमन किया। उन्होंने संविधान के अपने माथे से लगाकर प्रणाम किया। 

चित्तौड़गढ़: वाटर पार्क में भड़का विवाद, फ्री एंट्री नहीं मिली तो चलाया बुलडोजर, जान बचाकर भागे लोग
June 07, 2024 12:50 PM

Star Khabre, National; 7th June :  चित्तौड़गढ़ जिले में एंट्री फीस को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है। बीते दिन हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि भीड़ ने फेमस वाटर पार्क में तोड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया। आरोपी फ्री एंट्री चाहते थे। आरोपियों का कहना है कि वे स्थानीय लोग हैं, इस वजह से वाटर पार्क में जाने के लिए उनसे फीस न ली जाए। जब पार्क प्राधिकरण ने मना कर दिया, तो हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों को मौके पर बुला लिया।

12345678910...
 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech