Latest :
फरीदाबाद में ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट अलॉटमेंट की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का हुआ आज वीरवार को पहला चरणनिर्वाचन आयोग की हिदायतों के बेहतर क्रियान्वयन पर मतदान करवाने में गलती को कोई गुंजाइश नहींवर्ष 2015 से भगोड़ा चल रहे आरोपी को थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार।डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मतदान जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को मत अधिकार का बढ़ चढ़कर उपयोग करने के लिए किया जागरूकधार्मिक हूं लेकिन धार्मिक काम के लिए दान नहीं Vidya Balan ने क्यों दिया ये बयान? नामदार सदियों से कामदार को गाली देते आए हैं, लोगों को गुस्सा नहीं होना चाहिए', PM का राहुल गांधी पर निशानारोहतक सीट से नहीं लड़ेंगे दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा के नाम की चर्चा! लिस्ट में होंगे चौंकाने वाले नामभारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाई
Haryana
रोहतक सीट से नहीं लड़ेंगे दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा के नाम की चर्चा! लिस्ट में होंगे चौंकाने वाले नाम
April 25, 2024 02:16 PM

Star Khabre,Haryana; 25April: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट काफी चौंकाने वाली हो सकती है। कांग्रेस हाईकमान ने राज्य के नेताओं को कह दिया है कि वह हरियाणा से अपनी एकमात्र राज्यसभा की सीट खोने का रिस्क लेने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है।

भ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयान
April 23, 2024 01:25 PM

Star Khabre,Haryana; 23rd April: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) पर फिर हमलावर हो गए हैं।

हरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवार
April 22, 2024 02:20 PM

Star Khabre,Haryana; 22April :  कांग्रेस ने रोहतक से आशा हु्ड्डा को टिकट दिया है. आशा हुड्डा भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी हैं. वहीं हिसार से बृजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. 

हरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसान
April 22, 2024 02:10 PM

Star Khabre,Haryana; 22April : पलवल जिले के गांव रतीपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग इतनी भयंकर थी कि किसानों का लाखों रुपए का पशुओं का चारा और बोंगे इत्यादि जलाकर राख हो गए।

हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय, सब कमेटी ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी
April 20, 2024 01:40 PM

Star Khabre,Haryana; 20th April :हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय हो गई है। हाईकमान की ओर से बनाई गई सब कमेटी ने दोनों गुटों के साथ बैठक के बाद यह सूची तैयार की है। सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है

पहले लूटा कैश और मोबाइल, फिर उतारा मौत के घाट...कुछ दिनों में विदेश जाने वाला था मृतक
April 18, 2024 02:52 PM

StarKhabre, National, 18th April: हरियाणा के करनाल शहर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या करने वाले युवक के पास से 1200 अमेरिकी डॉलर, 15000 रुपए कैश और मोबाइल छीन कर ले गए। मृ

हम ड्रग्स को बर्दाश्त नहीं करेंगे...अधिकारी कर रहे हैं सख्त कार्रवाई', मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले
April 17, 2024 01:43 PM

'Starkhabre, Haryana; 17th April  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से राज्य के कई मुद्दों पर बातचीत की। मीडिया के ड्रग्स पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में ड्रग्स को लेकर सख्त रुख अपना रहा है

आचार संहिता में तस्करी कर लाई शराब के साथ रुपये भी बरामद, खरखौदा में पकड़ा गया शराब का जखीरा
April 13, 2024 01:06 PM

Starkhabre, Haryana, 13th April: गोहाना में पुलिस व आबकारी टीम ने पानीपत के नौल्था निवासी युवक की कार से 40 पेटी शराब व 3.04 लाख रुपये बरामद किए। शराब का जखीरा खरखौदा में पकड़ा गया। 2150 पेटी शराब बरामद की गई है। कुंडली पुलिस ने भैरा बांकीपुर के पास गाड़ी सवार दो युवकों ने 75 पेटी शराब की बरामद की। 

प्रदेश के आठ शहरों में ओलावृष्टि के आसार, सभी जिलों में बारिश की संभावना
April 13, 2024 12:59 PM

Starkhabre, Haryana, 13th April: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। इसको लेकर पूर्वानुमान जारी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आठ शहरों में ओलावृष्टि के आसार है तो सभी जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। 

हरियाणा कांग्रेस आज करेगी प्रत्याशियों के नाम फाइनल, भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव; सैलजा-श्रुति रण के लिए तैयार
April 13, 2024 12:51 PM

Starkhabre,Haryana, 13th April: हरियाणा में कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। लेकिन कांग्रेस अब जल्द ही उम्मीदवारों के नामों के एलान करने वाली है। कांग्रेस ने नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी चिह्नित कर लिए हैं। शनिवार देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद प्रदेश की सभी नौ लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।

पीजीआई में दो नवजात बच्चियों को छोड़ गई मां, गुरुग्राम से तबीयत बिगड़ने पर आई थी रोहतक
April 13, 2024 12:29 PM

Starkhabre, Haryana, 13th April: महिला को ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन नहीं मिली। वहीं पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

दस साल पहले नौकरी गई और अब टिकट भी...', भाजपा नेता सुनीता दुग्गल का छलका दर्द
April 13, 2024 12:24 PM

Starkhabre, haryana, 13th april: Lok Sabha Election 2024 सिरसा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनीता दुग्गल ने टिकट कटने के बाद अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में इन्कम टैक्स ऑफिसर की नौकरी छोड़कर राजनीति में आई। उस समय किसी भी अधिकारी की विदाई होती है तो फेयरवेल करते थे। उन्होंने कहा कि आज भी ऐसा लग रहा है कि आप लोग मेरी फेयरवेल पार्टी में बैठे हैं

इनेलो-जजपा के एक होने के सवाल पर दिग्विजय बोले- हमें वापस बुलाने का फैसला OP चौटाला करेंगे
April 13, 2024 12:19 PM

StarKhabre, Haryana, 13th April : दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा विरोध करने वाले एक्सपोज हो चुके हैं। अभय चौटाला की कोठी पर बुलाकर उन्हें इसके निर्देश दिए गए थे। गांव वालों ने उनका साथ नहीं दिया, अन्यथा वे मेरे पर हमला कर देते।हमारा विरोध किसान जत्थेबंदियों के निर्देश पर नहीं हो रहा है। मैंने इस विषय में राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं है, जो कर रहे हैं, वह खुद के स्तर पर कर रहे हैं।

स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की गई जान, शराब के नशे में था ड्राइवर, छुट्टी के दिन भी खुला था स्कूल
April 11, 2024 01:43 PM

Star Khabre, Haryana; 11th April : 11 अप्रैल, ईद का दिन, सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी / लेकिन सरकारी छुट्टी के बावजूद हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का जीएल पब्लिक स्कूल खुला था। छुट्टी के बावजूद इस स्कूल के बच्चों को सुबह-सुबह तैयार होकर बस में स्कूल जाना पड़ रहा था। इसी स्कूल के 40 बच्चे एक बस में सवार होकर निकले थे। इन 40 बच्चों में से 6 के माता-पिता को ये नहीं पता था कि उनके बच्चे अब स्कूल से कभी वापस नहीं लौटेंगे। वापस लौटेंगे तो सिर्फ उनके शव। उन्हें नहीं पता स्कूल की ये लापरवाही उन्हें जिंदगी भर के लिए भारी पड़ जाएगी। उनके जहन में तो सिर्फ यही बात आ रही होगी कि काश आज इस स्कूल में भी छुट्टी होती और उनके बच्चे आज स्कूल नहीं जाते। लेकिन स्कूल और बस ड्राइवर की एक गलती की वजह से उनके बच्चों को जान गंवानी पड़ी।

करनाल बलड़ी बाईपास के समीप गुरुग्राम डिपो की बस लगी आग, ब्रेक को लेकर आ रही थी दिक्कत
April 11, 2024 01:42 PM

Star Khabre, Haryana; 11th April : जीटी रोड पर बलड़ी बाईपास के समीप हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम डिपो की बस में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के समय बस खाली थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पुरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान सर्विस लाइन पर जाम लगा रहा।

हरियाणा महिला आयोग का रणदीप सुरजेवाला को नोटिस-18 को दें जवाब
April 10, 2024 03:58 PM

Star khabre, Haryana; 10th April : हरियाणा राज्य महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को 18 अप्रैल को पेश होने और स्पष्टीकरण देने को कहा है। सुरजेवाला का कुछ दिन पहले भाजपा नेता हेमामालिनी पर अभद्र टिप्पणी का एक वीडियो वायरल हुआ था। चुनाव आयोग ने भी उन्हें नोटिस जारी किया हुआ है। 

बीरेंद्र सिंह के पल्ले कुछ नहीं, अब कोई फर्क नहीं पड़ता : अनिल विज
April 10, 2024 03:33 PM

Star khabre, Haryana; 10th April : हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर दलबदल का सिलसला जारी है। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके पल्ले अब कुछ नहीं रहा। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर तंज कसा है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। 

13 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम...जानें कब होगी बारिश
April 10, 2024 02:48 PM

Star Khabre, Haryana; 10th April : हरियाणा में फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम में यह बदलाव एक्टिव हुए 2 पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। इस दौरान 12 अप्रैल तक आंशिक रुप से बादल छाने व हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 13 अप्रैल की रात से 16 अप्रैल के दौरान मौसम ज्यादा खराब होगा। बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। वहीं कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।

12345678910...
 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech