Latest :
ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर आगामी 4 जुलाई को की जाएगी नीलामी : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्माहिसार में 48 घंटे में रंगदारी की दूसरी वारदात, फोन कर व्यापारी को धमकाकर मांगे दो करोड़अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए करें आवेदनभाजपा ने भगवान राम को भी नहीं बख्शा जिसकी सजा उन्हें भगवान ने दे दी : उदयभानतेज रफ्तार का कहर: ट्रक चालक ने पहले कार और फिर ट्रैक्टर- ट्राली में मारी टक्कर, एक युवक की गई जानसर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत" 29 जुलाई से 3 अगस्त तक : सीजेएम ऋतु यादवशिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने दी सेक्टर-21सी पार्ट-3 की सड़को के निर्माण कार्य की सौगातआयुष्मान कार्ड धारकों को झटका ! 1 जुलाई से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का नहीं होगा इलाजसूरजकुंड में सीएक्सओ मीट में मंत्री ढांडा ने महिलाओं को सशक्त बनाने में मांगा उद्योगपतियों से सहयोगबल्लभगढ़ के विकास कार्यों में नहीं होगी कोई भी कोताही बर्दाश्त
Faridabad
ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर आगामी 4 जुलाई को की जाएगी नीलामी : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा
June 27, 2024 02:35 PM

Star Khabre, Faridabad; 27th June : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के अधिसूचित पानियों, नदियों, नहरों तथा ड्रेनों में वर्ष 2024-25 (1-9-2024 से 31-8-2025 तक) के लिए मछली पकड़ने के अधिकारों की ई नीलामी दिनांक 04-07- 2024 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल www.eauction.gov.in पर की जायेगी। इच्छुक बोलीदाता को ई-नीलामी शुरू होने से पूर्व निम्नलिखित तिथि अनुसार 1000 रुपये की धनराशि सांय 02-07-2024 तक सायं 4.00 बजे तक ऑनलाइन जमा करवानी होगी। इसी प्रकार 11-07- 2024 की ई नीलामी के लिए धरोहर राशि 09-07-2024 तक, 18-07-2024 की ई नीलामी के लिए धरोहर राशि 16-07-2024 तक और 25-07-2024 की ई नीलामी के लिए धरोहर राशि 23-07-2024 तक जमा करनी होगी। 

अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए करें आवेदन
June 26, 2024 04:44 PM

Star Khabre, Faridabad; 26th June : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए 01.01.2023 से 31.03.2024 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता/प्रतिभागिता खिलाडी को नकद पुरस्कार तथा छात्रवृति प्रदान करने  के लिए पूर्व वर्षो की तरह आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए आवेदन करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राज्य, राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता और प्रतिभागिता करने वाले सामान्य श्रेणी व अनुसूचित जाति के खिलाड़ी छात्रवृति के लिए अपने आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताऐं पूर्ण जरूर करें।

सर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत" 29 जुलाई से 3 अगस्त तक : सीजेएम ऋतु यादव
June 24, 2024 04:18 PM

Star Khabre, Faridabad; 24th June : सीजेएम कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ऋतु यादव ने बताया कि आगामी 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केसों से संबंधित पार्टियां आपसी सहमति के साथ यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती हैं तो वें स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में जमीनी विवाद, मोटर व्हीकल से जुड़े मामले, घरेलू हिंसा, नौकरी से संबंधित मामले सहित कई अन्य प्रकार के मामलों में सुलह के लिए आवेदन किया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने दी सेक्टर-21सी पार्ट-3 की सड़को के निर्माण कार्य की सौगात
June 24, 2024 04:13 PM

Star Khabre, Faridabad; 24th June : हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने गत सायं सेक्टर-21C, पार्ट-3 में बनने वाली विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ सेक्टर के स्थानीय निवासियों एवं कार्यकर्ताओं से करवाया। उन्होंने कहा कि लगभग 1.64 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों के बनने में लगभग 3 माह  का समय लगेगा। शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं से करवाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में बड़खल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं श्रीमती सीमा त्रिखा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़खल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दूंगी।

सूरजकुंड में सीएक्सओ मीट में मंत्री ढांडा ने महिलाओं को सशक्त बनाने में मांगा उद्योगपतियों से सहयोग
June 22, 2024 05:31 PM

Star Khabre, Faridabad; 22nd June : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने उद्योगपतियों तथा समाज के समर्थ लोगों का आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को अपनाकर गरीब के घर में हर रोज दिवाली मनवाने का संकल्प लें, जिसके लिए सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। गरीबी उन्मूलन के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करें। विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा शनिवार को सूरजकुंड में आयोजित स्वयं सहायता समूहों की सीएक्सओ मीट को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में किया गया। सीएक्सओ मीट का शुभारंभ करते हुए श्री ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। 

बल्लभगढ़ के विकास कार्यों में नहीं होगी कोई भी कोताही बर्दाश्त
June 22, 2024 05:27 PM

Star Khabre, Faridabad; 22nd June : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ के विकास कार्यों में  कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि  अधिकारी निर्धारित समय पर विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। जहां कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर के नाले और डिस्पोजलो और पीने के पानी की लाइन का संयुक्त निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज नेशनल हाईवे मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेसवे, डीआरडीए, एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों के साथ सेक्टर- 3 तिगांव अंडरपास के अलावा सेक्टर- 64 डिस्पोजल नियर चंदावली अडरपास का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि  बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीवर के पानी की निकासी का उचित प्रबंध कराएं। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से आने वाले 5 दिन में धरातल पर प्रगति रिपोर्ट दिखाने के लिए सख्त आदेश भी दिए हैं। कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि शहर में फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण/  एफएमडीए द्वारा सीवर लाइन की सफाई का कार्य किया जा रहा है।

फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस को कार चालक ने घसीटा, चालान के कागजात मांगने पर हुई गर्मागर्मी
June 22, 2024 05:18 PM

Star Khabre, Faridabad; 22nd June :  बल्लभगढ़ इलाके में नेशनल हाई-वे पर कार चालक की दबंगई की तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें कार चालक को जब पुलिसकर्मी सड़क के बीचों-बीच खड़ी गाड़ी को हटाने और चालान करने की बात कहता है तो वो ट्रैफिक पुलिसकर्मी घसीटते हुए गाड़ी चला देता है। वहीं मौजूद एक शख्स इस घटना का वीडियो बना लेता है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो फरीदाबाद के बल्लबगढ़ का है। इसमें आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जब चालान की कोशिश तो कार ड्राइवर सब इंस्पेक्टर को घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच जाती है। 

फ्रैक्चर गैंग के मुखिया कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू को उसके तीन साथियों को किया गिरफ्तार
June 22, 2024 04:31 PM

Star Khabre, Faridabad; 22nd June : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू व उसके तीन साथी विकास उर्फ विक्की व पारस निवासी गांव नचौली, अमन निवासी तिलोरी खादर फरीदाबाद सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू गाँव नचौली फरीदाबाद का रहने वाला है व फ्रैक्चर गैंग का मुखिया है व विकास उर्फ विक्की भी फ्रैक्चर गैंग का सदस्य है। आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू व विकास उर्फ विक्की आदतन अपराधी है। कुलभूषण पर लड़ाई झगड़े,धमकी,लूट पाट, फिरौती व हत्या के कुल 15 मुकदमे दर्ज है व आरोंपी विकास उर्फ विक्की पर लड़ाई झगड़े हत्या धमकी व लूटपाट के कुल 07 मुकदमे दर्ज है।

सेक्टर-12 टाउन पार्क में होगा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
June 19, 2024 07:04 PM

Star Khabre, Faridabad; 19th June : एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024" के दिनांक 20.06.2024 (फुल ड्रेस रिर्हसल) तथा दिनांक 21.06.2024 (मुख्य कार्यक्रम) प्रातः 06 से 07:30 बजे होने वाले कार्यक्रम का स्थान खेल परिसर-12, फरीदाबाद से बदल कर टाऊन पार्क, सेक्टर-12, फरीदाबाद कर दिया है।

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के उपलक्ष तिगांव अनाज मंडी में योग मैराथन आयोजित
June 19, 2024 06:58 PM

Star Khabre, Faridabad; 19th June : "करो योग, रहो निरोग" केवल एक नारा नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन का मार्गदर्शन भी है। योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर, आप सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर आज तिगांव अनाज मंडी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के  बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयोजित योग मैराथन के शुभारंभ पर लोगों को संबोधित कर कह रहे थे। 

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
June 19, 2024 06:56 PM

Star Khabre, Faridabad; 19th June : उपायुक्त विक्रम सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। अवैध खनन की रोकथाम के लिए संबंधित विभाग नियमित रूप से जांच करें। साथ ही एसडीएम भी अपने संबंधित क्षेत्रों में नियमित तौर पर जांच कर अवैध खनन पर लगाम लगाये रखें। अवैध खनन विषय पर बुधवार को लघु सचिवालय में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त विक्रम सिंह कर रहे थे। उन्होंने विस्तार से अवैध खनन पर चर्चा करते हुए रिपोर्ट ली। उपायुक्त को अप्रैल-2024 से 18 जून, 2024 तक की जानकारी दी गई।

समाधान शिविरों में आई 30 शिकायतें जिनमें से सात शिकायतों का तुरंत किया समाधान
June 19, 2024 06:54 PM

Star Khabre, Faridabad; 19th June : जिला स्तर पर लघु सचिवालय में लगाये जा रहे समाधान शिविर में गौरीशंकर ने उपायुक्त से अपनी जमीन की पैमाईश की गुहार लगाई तो तेजपाल ने प्लॉट पर कब्ज़ा दिलवाने की मांग की। उपायुक्त विक्रम सिंह ने दोनों को राहत देते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौरीशंकर की भूमि की पैमाईश करवायें और जांच उपरांत तेजपाल को प्लॉट पर कब्ज़ा दिलायें। साथ ही उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में बुधवार को 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से सात शिकायतों का तुरंत समाधान करवा दिया गया। उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में जिला स्तर पर नियमित तौर पर समाधान शिविर लगाये जा रहे हैं, जिसमें उपायुक्त अन्य अधिकारियों को साथ लेकर स्वयं लोगों की समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं।

हरियाणा के पंचायत विभाग के मंत्री महिपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि
June 19, 2024 06:50 PM

Star Khabre, Faridabad; 19th June : सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि होटल राजहंस, सूरजकुंड सीएक्सओ मीट/ CxO Meet का आयोजन आगामी 22 जून को प्रातः  9.00 बजे से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं दीन दयाल ग्रामीण कौशल विकास मिशन के अंतर्गत आगामी  शनिवार को सूरजकुंड राजहंस होटल में CxO Meet का आयोजन में विभिन्न उद्योगपति तथा प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन एजेंसी और स्किल डेवलपमेंट के विशेषज्ञ और अन्य विषय के विशेषज्ञों के साथ में चर्चा करके विचार विमर्श किया जाएगा। इस मीट के माध्यम से नव युवक युवतियों को किस प्रकार रोजगार के लिए पर्याप्त शिक्षा के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता है।

जमीन की फर्जी वसीयत बनवाने के मुकदमें में एक आरोपी गिरफ्तार
June 11, 2024 03:54 PM

Star Khabre, Faridabad; 11th June : पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर पुलिस टीम ने जमीन की फर्जी वसीयत बनवाने के मुकदमें में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बबलू कुमार (34) बाबा हृदय राम कॉलोनी गांव मुजेसर फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2022 में सुभाष निवासी बाबा हृदय राम कॉलोनी गांव मुजेसर ने आरोपियान के खिलाफ जमीन की फर्जी वसीयत बनवाने की शिकायत दी थी। 

स्नैचिंग के मुकदमें में 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार
June 08, 2024 04:27 PM

Star Khabre, Faridabad; 8th June : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय उर्फ अज्जू(20) और धुर्व(19) का नाम शामिल है। आरोपी अजय उर्फ अज्जू अहिर वाडा तथा आरोपी धुर्व बनियावाडा बल्लबगढ़ का रहने वाला है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा टीम ने सेक्टर-12 फरीदाबाद से थाना बीपीटीपी के स्नैचिंग के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपियो को मुकदमें में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रेकी कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते है। 

गांजा बेचने वाली महिला को 310 ग्राम गांजा सहित किया गिरफ्तार
June 08, 2024 04:24 PM

Star Khabre, Faridabad; 8th June : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गांजा तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला आरोपी रवीना राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 की रहने वाली है। आरोपी महिला को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 से गांजा बेचते हुए काबू किया है। आरोपी महिला की तलाशी लेने पर 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है।

दयालबाग पुलिस टीम ने 2.300 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
June 07, 2024 02:55 PM

Star Khabre, Faridabad; 7th June : पुलिस एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शहर में नशा तस्करी पर अंकुश लगने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अकबर है जो साउथ दिल्ली का निवासी है और पिछले करीब 20 दिन से फरीदाबाद के लकड़पुर में रह रहा था। पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे सहित लक्कड़पुर एरिया से काबू किया था। 

कारपेंटर किशन की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
June 07, 2024 01:34 PM

Star Khabre, Faridabad; 7th June : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा जघन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने 31 मई की रात चाकू से हमला कर की गई कारपेंटर किशन की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाजिम तथा कमल का नाम शामिल है। 

12345678910...
 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech