Latest :
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिकफरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमजल्द से जल्द करे शेष बचे विभागो में नोडल अधिकारियों को नियुक्ति : नगराधीशलोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 छह जून तक लागू रहेगी श्रीराम नवमी पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निकाली भव्य झांकी बृजभूषण के खिलाफ जंग छेड़ने का साक्षी को मिला इनाम, टाइम मैगजीन की टॉप 100 हस्तियों में शामिल नामपहले लूटा कैश और मोबाइल, फिर उतारा मौत के घाट...कुछ दिनों में विदेश जाने वाला था मृतक दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमानभगवान राम के जन्‍मदिन पर अयोध्या पहुंचे 'सूर्य देव', तिलक लगाकर दिया आर्शीवाद; देखें अद्भुत झलकपहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान
WhatsApp/FaceBook Masala : Zamane Ke Naye Andaz Me
व्हाट्सऐप और फेसबुक यूजर्स के सन्देश
January 19, 2016 02:37 PM

अगर एक हारा हुआ इंसान,

हारने के बाद भी "मुस्करा" दे...!!

 तो........!!

जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं।

“ये है मुस्कान की ताकत”- अनिल सचदेवा

 

Adjustment with Right people is always better than arguments with Wrong people !

And Meaningful Silence is always better than Meaningless Words..!!

"No one is born happy, but we all are born with the ability to create happiness"..!!! – Anil Joshi

वाट्सऐप व फेसबुक यूजर्स के संदेश
January 18, 2016 03:41 PM

हम जब दूसरों का सहयोग या उपकार पाते ही रहते हैं

तो दूसरों का उपकार करना भी हमारा कर्तव्य हो जाता है अनीता पाराशर 

 

सरकार पर्यावरण बचाने के लिये पालिथिन थैलियों के प्रयोग पर रोक लगाना चाहती है, और कुछ स्थानों पर लगा भी चुकी है, जो कि स्वागत योग्य है।

यहाँ ध्यान देने की बात यह है, कि कुछ उपभोक्ता वस्तुऐं, जो पालिथिन की पैकिंग में बेची जाती हैं, उन की पालिथिन पैकिंग पर भी रोक लगा दी जानी चाहिये। - राम अग्रवाल

 

… "साथ" दो हमारा "जिना" हम सिखायेँगे
"मंजिल" तुम पाऔ "रास्ता" हम बनायेँगे
"खुश" तुम रहो "खुशिया" हम
दिलायेँगे
तुम बस "दोस्त" बने रहो "दोस्ती" हम
निभायेँगे.. - कृष्ण अत्री 

वाट्सऐप व फेसबुक यूजर्स के संदेश
January 17, 2016 02:22 PM

जिस प्रकार मैले दर्पण में सूरज का प्रतिबिंब नहीं पड़ता उसी प्रकार मलिन अंत:करण में ईश्वर के प्रकाश का प्रतिबिंब नहीं पड़ सकता। - गुरूचरण सिंह डोरा

 

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
विश्वास का होता है, 
जो… जमीन पर नही दिलों मे ऊगता है... - राम तिवारी

 

 

उपवास अन्न का ही नहीं,

बुरे विचारों का भी करें

सरल बनो स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है सैमसंग ने नहीं - रीना मलिक

 

 

You May Be Known By The Designation On Your Visiting Card..

But  You Are Remembered By The :

"Values" You Show...
"Principles" You Live... &
"LOVE"  You Give.... - मुनेश शर्मा

 

BP से बचने के लिए खाएं लहसुन और अदरक, 11 घरेलू नुस्खे
November 16, 2015 11:50 AM

Star Khabre, Delhi : आज की बिजी लाइफस्टाइल के कारण हाई ब्लड प्रेशर (BP) की प्रॉब्लम्स कई लोगों में देखने को मिलती है। इसके पेशेंट्स को चक्कर आना, नींद नहीं आना, हार्ट बीट बढ़ जाना जैसी प्रॉब्लम्स होती हैं। BP के पेशेंट को कम नमक खाने की सलाह दी जाती है। BP से बचने और इसे कंट्रोल करने के कई आसान घरेलू उपाय भी हैं। आयुर्वेद चिकित्सक डॉबीएसराठौरबता रहे हैं ऐसे ही कुछ आसान घरेलू उपाय...

वजन कम करने के लिए खाएं तुलसी और हरा धनिया, 5 घरेलू नुस्खे
November 16, 2015 11:49 AM

Star Khabre, Delhi : दीपावली जैसे फेस्टिवल पर ओवरइटिंग हो ही जाती है। इससे कुछ वजन भी बढ़ जाता है। फेस्टिव सीजन के बाद वेट लॉस करने के लिए शरीर को डिटॉक्स करना ज़रूरी है। डिटॉक्स ऐसी प्रोसेज है जिसमें बॉडी में मौजूद बैड केमिकल दूर हो जाते हैं और हम लाइट फील करते हैं। dainikbhaskar.com आपको बता रहा है ऐसी 5 चीजों के बारे में जो आपके किचन में ही मिल जाएंगी। इन्हें खाकर आप आसानी से अपनी बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं :

हेल्थ और खूबसूरती के साथ कई गुणों का खजाना है शहद पीना और लगाना
November 16, 2015 11:48 AM

Star Khabre, Delhi : लाइफस्टाइल डेस्कः शहद केवल स्वाद से ही भरपूर नहीं है, बल्कि हमारे हेल्थ के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे में जरूरी है कि शहद के फायदे, उसके इस्तेमाल के तरीके आदि के बारे में जाना जाए। बहुत सारे फूलों के रस से तैयार होने के कारण इसमें ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं जिनकी इस्तेमाल सिर्फ हेल्थ के ही लिए नहीं बल्कि खूबसूरती निखारने के लिए भी किया जाता है।

बीपी कम करने के अलावा और भी कई फायदे हैं चुकंदर का जूस पीने के
September 19, 2015 03:09 PM

Star Khabre, Delhi; 19th September : चुकंदर का रस पीना दिल के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकता है. यह हृदयाघात के रोगियों की मांसपेशियों को मजबूत बना सकता है. जर्नल 'सकुर्लेशन : हार्ट फेल्यर' में प्रकाशित शोध नतीजों के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने जाना कि चुकंदर के रस में नाइट्रेट की उच्च मात्रा के कारण मांसपेशियों में सुधार होता है. इससे पूर्व के अध्ययनों में साबित हो चुका है कि खान पान में नाइट्रेट के सेवन से कई प्रख्यात खिलाड़ियों की मांसपेशियों में सुधार आया है. सेंट लुईस के वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के उप प्रध्यापक लिंडा पीटरसन के मुताबिक, "यह एक छोटा सा अध्ययन है, 

अच्छी नींद ही तेज दिमाग की चाबी
August 09, 2015 12:21 PM

Star Khabre, August 9th : आज के भागते-दौड़ते जीवन में लोगों की याददाश्त पर काफी असर पड़ रहा है। कभी-कभी हम भाग-दौड़ में काफी अहम चीजों को कमजोर याददाश्त के कारण भूल जाते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, एक अच्छी नींद ही तेज दिमाग की चाबी है। उनका कहना है कि अच्छी नींद लेने के बाद हम उन तथ्यों को याद रखने में सक्षम होते हैं जो हम कभी-कभार जागते हुए भी याद नहीं रख पाते हैं।

ब्रिटेन की एक्सीटर यूनिवर्सिटी तथा स्पेन में स्थित संज्ञान, दिमाग और भाषा के लिए बसीक केंद्र की टीम के अनुसार नींद के कारण न सिर्फ हम अपनी याददाश्त को सुरक्षित रख पाते हैं, बल्कि इसे आसानी से दोहरा भी सकते हैं। एक्सीटर यूनिवर्सिटी के निकोलस डुमे का कहना है कि नींद के कारण हम अपने दिमाग में छिपी कई चीजों को याद कर सकते हैं, अच्छी नींद से याददाश्त को बरकरार रखने की जो क्षमता मिलती है, उससे ये संकेत मिलते हैं कि कुछ स्मृतियां सारी रात नींद के दौरान और भी तेज होती रहती हैं।

मौत का खतरा कम करता है मसालेदार भोजन!
August 09, 2015 12:20 PM

Star Khabre, August 9th : अपने खाने में थोड़ा मसाला बढ़ा दीजिए। एक अध्ययन से पता चला है कि मसालेदार भोजन कई बीमारियों से बचाकर मौत को पीछे धकेलने में मददगार साबित होता है। ब्रिटिश मेडिकल जरनल में प्रकाशित पेपर में शोधार्थियों ने यह बात बताई है। इसमें कहा गया है कि मसालेदार भोजन को अधिक बार लेने से कैंसर, दिल और सांस की बीमारी से होने वाली मौतों का खतरा कम होता है। यह बात पुरुषों से अधिक महिलाओं पर लागू होती है।

मानसून सीजन में डेंगू से रहें सावधान
August 09, 2015 12:18 PM

Star Khabre, August 9th : भारत को दुनिया की डेंगू की राजधानी माना जाता है, क्योंकि यहां पर डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जाते हैं। मानसून में यह समस्या और बढ़ जाती है, क्योंकि सड़कों पर गड्डों में पानी भर जाता है। ठहरा हुआ पानी एडीज मच्छर के तेजी से पनपने का साधन बनते हैं।

एक ताजा शोध के अनुसार, 58 लाख से ज्यादा भारतीय हर साल डेंगू से पीड़ित पाए जाते हैं, यह अंकड़ा सरकारी रिपोर्ट में दर्ज 20000 के अंकड़े से 282 गुना ज्यादा है। तेजी से बढ़ते डेंगू के मामलों और इसके शरीर के अहम अंगों पर होने वाले प्रतिकूल असर के मद्देनजर शहर के विषेशज्ञों ने इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने और तुरंत कदम उठाने की सलाह दी है।

'दिमागी शक्ति को बचाए रखने के लिए फेसबुक, ट्वीटर से करें तौबा'
August 09, 2015 12:17 PM

Star Khabre, August 9th : जो किशोर फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रतिदिन दो घंटे से ज्यादा समय बिताते हैं उनके लिए यह नया अध्ययन कुछ जानकारियों का खुलासा करता है। इसके हिसाब से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के ज्यादा लंबे समय तक प्रयोग से किशोरों में आत्महत्या की भावना बढ़ाने वाले विचारों, मनोवैज्ञानिक परेशानियों और मानसिक विकारों के बढ़ने का खतरा रहता है और यह उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी खराब करता है।

शोधार्थियों का कहना है कि जो किशोर लंबे समय तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रयोग करते हैं उन्हें मानसिक स्वास्थ्य सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन अभिभावकों को तो एक महत्वपूर्ण संदेश देता ही है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य सहायता सेवा प्रदाताओं के लिए एक अवसर भी है कि वे इन साइटों पर अपनी पहुंच बढ़ाएं।

बरसाती बुखार में रखें यह सावधानियां
August 01, 2015 04:16 PM

Star Khabre : बारिश का मौसम भले ही सुहाना लगता है, लेकिन बीमारियों के संक्रमण के लिए यही मौसम सबसे माकूल होता है । इस मौसम में सर्दी, जुखाम और बुखार सबसे ज्यादा फैलने वाले रोग हैं । आइए जानते हैं कैसे बचें बरसाती बुखार से -

जानिए, एलोवेरा के 7 अनूठे असरकारी फायदे
August 01, 2015 04:14 PM

Star Khabre : इन दिनों एक हर्बल खासी चर्चा में है। सौन्दर्य निखार के लिए हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के रूप में बाजार में एलोवेरा जैल, एलोवेरा बॉडी लोशन, एलोवेरा हेयर जैल,एलोवेरा स्किन जैल, एलोवेरा शैंपू, एलोवेरा साबुन, एलोवेरा फेशियल फोम, और एलोवेरा ब्यूटी क्रीम में ब्यूटी पार्लरों में धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है।

ग्वारपाठा, अलोवेरा, एलोवेरा, एलोविरा, ऐलोवेरा नाम से पुकारी जाने वाली यह जड़ीबूटी ना सिर्फ सौन्दर्य उत्पादों में बल्कि कई असाध्य रोगों में औषधि के रूप में भी प्रयोग की जा रही है। इसके गुण जितने चमत्कारी हैं उसे पाना उतना ही सरल है। इसे घर में भी कम से कम जगह में, छोटे-छोटे गमले में सहजता से उगाया जा सकता है।

तुरंत एनर्जी चाहिए तो यह खाएं
August 01, 2015 04:13 PM

Star Khabre : जरा भी थकान महसूस होने पर चाय या कॉफी के साथ वसायुक्त चीजें खाना आज आम बात है। कुछ लोगों की तो यह आदत ही होती है। न्यूट्रीशियंस का कहना है कि इस प्रकार का नाश्ता सेहत के लिए हानिकारक होता है।

दिल के रोगों से बचना है तो खाएं यह 4 सब्जियां
August 01, 2015 04:11 PM

Star Khabre : हरी-भरी सब्जियां आंखों के लिए जितना अच्छा टॉनिक है उतनी ही यह सब्जियां दिल के रोगों में भी लाभकारी हैं।  हमारे भोजन में कई ऐसी सब्जियां हैं, जिन्हें प्रतिदिन प्रयोग करके दिल की अधिकांश बीमारियों से बचा जा सकता है। ये हैं-

* टमाटर- इसमें विटामिन सी, बीटाकेरोटीन, लाइकोपीन, विटामिन ए व पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है।

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech