Latest :
ऑनलाइन ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर आगामी 4 जुलाई को की जाएगी नीलामी : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्माहिसार में 48 घंटे में रंगदारी की दूसरी वारदात, फोन कर व्यापारी को धमकाकर मांगे दो करोड़अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए करें आवेदनभाजपा ने भगवान राम को भी नहीं बख्शा जिसकी सजा उन्हें भगवान ने दे दी : उदयभानतेज रफ्तार का कहर: ट्रक चालक ने पहले कार और फिर ट्रैक्टर- ट्राली में मारी टक्कर, एक युवक की गई जानसर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल लोक अदालत" 29 जुलाई से 3 अगस्त तक : सीजेएम ऋतु यादवशिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने दी सेक्टर-21सी पार्ट-3 की सड़को के निर्माण कार्य की सौगातआयुष्मान कार्ड धारकों को झटका ! 1 जुलाई से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का नहीं होगा इलाजसूरजकुंड में सीएक्सओ मीट में मंत्री ढांडा ने महिलाओं को सशक्त बनाने में मांगा उद्योगपतियों से सहयोगबल्लभगढ़ के विकास कार्यों में नहीं होगी कोई भी कोताही बर्दाश्त
National

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- आगरा में 48 घंटे के भीतर 28 मरीजों की मौत; डीएम ने नोटिस जारी कर कहा- गलत हैं आंकड़े, 24 घंटे में खंडन करिए

June 23, 2020 10:50 AM

Star khabre, National; 23rd June : उत्तर प्रदेश के आगरा जिला प्रशासन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के जिले में 48 घंटे में 28 कोरोना मरीजों की मौत होने के ट्वीट को भ्रामक बताया है। जिलाधिकारी ने प्रियंका को नोटिस भेज दिया है। उन्होंने भ्रामक खबर फैलाने और 24 घंटे में इसका खंडन जारी करने के लिए कहा है। डीएम ने प्रियंका के दावों को गलत बताया है। 

यह है पूरा मामला
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार दोपहर एक ट्वीट किया। इसमें एक अखबार की वेबसाइट के हवाले से लिखा कि ‘‘आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई। सरकार की नो टेस्ट-नो कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है।’’

डीएम ने दिया ये जवाब

इसके जवाब में आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने प्रियंका के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘जिस अखबार में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के संबंध में डेथ ऑडिट का हवाला दिया गया है। पिछले 109 दिनों में आगरा में अब तक कुल 1136 केस और 79 की मौत हुई है। पिछले 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु की खबर असत्य है।’’

फिर नोटस जारी किया

इसके बाद डीएम ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि पोस्ट को देखने पर प्रथम दृष्टया भ्रम की स्थिति बन रही। इसे देखकर जनमानस में यह संदेश जाता है कि 48 घंटे में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इस समय देशवासी कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लड़ रहे हैं, जो कोरोना वॉरियर्स/कोरोना फाइटर्स और जनसामान्य पर प्रतिकूल प्रभाव और भय का वातावरण पैदा करता है। जबकि सच्चाई ये है कि पिछले 48 घंटे में 28 मरीजों की मौत की सूचना असत्य और निराधार है। 

24 घंटे के भीतर खंडन जारी करने की बात कही

डीएम ने लिखा- ऐसे में भ्रामक और असत्य खबर का 24 घंटे के अंदर खंडन करें, ताकि नागरिकों और किसी भी पद पर कार्यरत कर्मी को सही स्थिति की जानकारी मिल सके। इस महामारी में लगे हुए कर्मियों के मनोबल को ठेस न पहुंचे।

 
Have something to say? Post your comment
More National

इस साल हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत, कुल मरने वालों की संख्या 600 से अधिक

शख्स ने Amazon से ऑर्डर किया एक्सबॉक्स, पैकेट खोला तो निकला जहरीला कोबरा सांप

नशे की हालत में राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति पर चढ़ाई BMW, एक की मौत, फौरन मिल गई जमानत

27 जून को होगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सेशन

आर्टिकल 370, आजाद पाकिस्तान, चीनी घुसपैठ NCERT की 12वीं की राजनीतिक विज्ञान की किताबों में कई महत्वपूर्ण बदलाव

बंगाल ट्रेन दुर्घटना: मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगा 10 लाख रुपये का मुआवजा, रेल मंत्री ने दिया आदेश

उड़ान के दौरान विमान के इंजन में लग गई आग, यात्रियों में मच गया हड़कंप

कुवैत अग्निकांड: 'मेरे पति को मेरे पास वापिस लाओ' पत्नी ने रो-रो कर लगाई मदद की गुहार कहा- मैं उसे देखना चाहती हूं..

उत्तरी सिक्किम में बाढ़-भूस्खलन से फिर तबाही, 1 व्यक्ति की मौत, 5 लापता

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा परीक्षा देंगे छात्र, NEET ग्रेस अंक रद्द

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech