Latest :
भाजपा के झूठ और लूट से निजात पाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान. महेन्द्र प्रताप सिंहतीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए रद्दबीजेपी प्रत्याशी निराश व हताश, क्योंकि मोदी के नाम से भी नहीं मिल रहे वोटक्या लोकसभा चुनाव के बाद बदल जाएंगे भाजपा के जिलाध्यक्ष?पंजाबी बिरादरी के व्यापारी नेता वासुदेव अरोड़ा साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल‘सड़क सुरक्षा सहयोगी’ अभियान में भाग लेने के लिए आम नागरिक कर सकते है आवेदनफरीदाबाद से एक मात्र नेता विधायक नीरज शर्मा लोकसभा के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकभाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने भरा नामांकन, बोले- हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भीदेशी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा टीम ने किया गिरफ्तारई-रिक्शा चालक दिन दिहाड़े छैनी हथोड़े से तोड़ रहा था एसबीआई का एटीएम, सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा
Faridabad

झुग्गी में लगी थी आग जलकर हुई थी खाक, कल ही की है बात, फरिश्ता बनकर आई पुलिस 1 दिन में तैयार करा दी नई झुग्गी साथ ही उपलब्ध करवाया 1 महीने का राशन

May 04, 2021 05:28 PM

Star Khabre, Faridabad; 4th May : आपको बताते चले की कल दोपहर सेक्टर 20B के इलाके में स्थित एक झुग्गी में किसी कारणवश आग लग गई थी जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार अपनी टीम को लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर झुग्गी के अंदर आग में फसी एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। झुग्गी वृद्व रामनारायण की थी।

पूलिस ने सभी लोगों को उस झोपड़ी से दूर किया गया ताकि कोई भी व्यक्ति आग की चपेट में न आ सके। इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया परंतु इस दौरान पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। अपना बसेरा जल जाने की वजह से उसमें रहने वाले लोग बहुत दुखी थे क्योंकि वह झोपड़ी ही उनका महल था और रहने का एकमात्र आसरा। गरीबों की व्यथा देखकर चौकी प्रभारी ने उनकी मदद करने के उद्देश्य से उस परिवार के लिए खाने पीने की वस्तुओं का प्रबंध करवाया और परिवार के मुखिया श्री रामनारायण को अपनी जेब से 500 दिए ताकि इसकी मदद से वह है अपने परिजनों के लिए शाम के खाने का प्रबंध कर सके। परिवार के मुखिया ने पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस टीम ने उनकी बहुत मदद की और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रामनारायण ने बताया कि अब उनके पास रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह अपने परिजनों को कहां और कैसे रख पाएंगे। उनकी व्यथा सुनकर चौकी प्रभारी  ने उनके मदद करने की ठानी और इसी उद्देश्य से पुलिस टीम ने अपनी जेब से पैसे इकट्ठे करके वहां पर मौजूद लोगों की सहायता से उनके लिए उसी स्थान पर एक दूसरी झोपड़ी का मात 1 दिन मे निर्माण करवा दिया।

नई झोपड़ी को देखकर वृद्ध रामनारायण की आंखें चमक उठी और उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गए और उन्होंने चौकी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से उनका धन्यवाद किया और कहा कि कोई अपना भी ऐसे समय में साथ नहीं देता परंतु पुलिस ने उनकी बहुत मदद की है जिसके लिए वह उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पूरी पुलिस टीम को उनके कार्य के लिए शाबाशी दी और कहां की उन्हें  पुलिस अधिकारियों और जवानों पर गर्व है। पुलिस टीम को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप जनता का विश्वास हैं इसलिए वह उम्मीद करते हैं कि पुलिस इसी तरह हमेशा लोगों की मदद करती रहे और जनता का विश्वास बरकरार रहे।

 
Have something to say? Post your comment
More Faridabad

भाजपा के झूठ और लूट से निजात पाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान. महेन्द्र प्रताप सिंह

तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए रद्द

बीजेपी प्रत्याशी निराश व हताश, क्योंकि मोदी के नाम से भी नहीं मिल रहे वोट

क्या लोकसभा चुनाव के बाद बदल जाएंगे भाजपा के जिलाध्यक्ष?

पंजाबी बिरादरी के व्यापारी नेता वासुदेव अरोड़ा साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल

‘सड़क सुरक्षा सहयोगी’ अभियान में भाग लेने के लिए आम नागरिक कर सकते है आवेदन

फरीदाबाद से एक मात्र नेता विधायक नीरज शर्मा लोकसभा के लिए बनाए गए स्टार प्रचारक

भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने भरा नामांकन, बोले- हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी

देशी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा टीम ने किया गिरफ्तार

दिव्यांग से 35 लाख की वसूली मामला, आरोपी पुलिसकर्मी ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech