Latest :
बड़खल विधानसभा : आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए फरार चल रहे भाजपा के बीएलए 1, न्यायालय ने भेजा 14 दिन की हिरासत मेंनारायण गौशाला में धूमधाम के साथ मनाई गई गोपाष्टमीजुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, 1.36 लाख रुपए बरामदरॉन्ग साइड ड्राइव करने वाले 100 वाहन चालको सहित 1364 वाहन चालकों के काटे चालान1000 छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व यातायात नियमों के बारे में किया जागरूकERV पुलिस टीम ने झाड़ियों में मिले डेढ़ वर्षीय बच्चे को पहुंचाया अस्पताल पहुंचायाजनता की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना जनसंवाद का उद्देश्य : राजेश नागरगाड़ियों के साईंलेंसर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 4 चोरी की वारदातो का हुआ खुलासा700 छात्रों को साइबर फ्रॉड के प्रति किया जागरूकदो बीबी वाले सतारूढ़ दल के पदाधिकारी को लेकर राजनेता और संगठन आमने सामने!
Faridabad

कानून का सम्मान-कानून से जीवन आसान रही पुलिस पाठशाला की थीम

December 01, 2022 05:58 PM

Star Khabre, Faridabad; 1st December :  डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल में छात्रों को लॉ की बारे में विस्तृत जानकारी प्रधान करते हुए कानून के बारे में जागरूक किया।

छात्र इस देश की नींव है जो आगे चलकर देश का भविष्य लिखेंगे। इसलिए उन्हें हमारे देश के संविधान और कानून के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। इसीलिए उन्हें जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूल कॉलेज में जाकर छात्रों को कानून तथा सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में महिला थाना सेंट्रल की टीम सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल में पहुंची जहां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता व उनकी टीम ने विद्यालय में छात्रों को कानून के विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। यह जागरूकता अभियान पुलिस की पाठशाला अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। छात्रों को साइबर अपराध कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल डिजिटल युग में साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और साइबर ठग आमजन को झांसे में लेकर उनके मेहनत की कमाई को अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं। साइबर ठगी के नए-नए तरीके आए दिन सामने आते हैं इसलिए आवश्यक है कि नागरिकों को इसकी जानकारी हो ताकि वह इस प्रकार के साइबर ठगों के झांसे में ना आए। इसके अलावा पुलिस टीम ने छात्रों को महिला विरुद्ध अपराध, बाल अपराध तथा जघन्य अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता में जघन्य अपराधों के लिए कड़े दंड का प्रावधान है जिसके तहत इस प्रकार के अपराध करने वाले अपराधी को फांसी तक की सजा दी जा सकती है। पुलिसकर्मियों ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि वह अपने सहपाठियों, अपने परिजनों तथा दोस्तों को भी जागरूक करें ताकि वह भी किसी प्रकार के अपराध का शिकार होने से बच सकें। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को पुलिस से संपर्क करने के लिए 112, साइबर अपराध के मामलों में 1930 तथा महिला अपराध के लिए 1091 के बारे जानकारी दी। छात्रों में पुलिस द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

 
Have something to say? Post your comment
More Faridabad

बड़खल विधानसभा : आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए फरार चल रहे भाजपा के बीएलए 1, न्यायालय ने भेजा 14 दिन की हिरासत में

नारायण गौशाला में धूमधाम के साथ मनाई गई गोपाष्टमी

जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, 1.36 लाख रुपए बरामद

रॉन्ग साइड ड्राइव करने वाले 100 वाहन चालको सहित 1364 वाहन चालकों के काटे चालान

1000 छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

ERV पुलिस टीम ने झाड़ियों में मिले डेढ़ वर्षीय बच्चे को पहुंचाया अस्पताल पहुंचाया

जनता की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना जनसंवाद का उद्देश्य : राजेश नागर

गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 4 चोरी की वारदातो का हुआ खुलासा

700 छात्रों को साइबर फ्रॉड के प्रति किया जागरूक

प्रत्येक रविवार को मनाएं ड्राई डे : डीसी विक्रम सिंह

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech