Latest :
पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” अभियान के अंतर्गत 42 मुकदमे दर्ज कर 55 आरोपियो को किया काबूदेशभर में आज से पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें क्या है आज का ताजा रेटसुबह 11 बजे तक हुई 23.66 वोटिंग, अब तक बंगाल में सबसे ज्यादा 32.70 % मतदानदेश-प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, आपके विकास और सम्मान की जिम्मेदारी मेरी: महेन्द्र प्रताप सिंह डीसीपी और सदर बल्लभगढ़ थाना की टीम ने अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तारलूट की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तारठंडे पेय पदार्थ लोगों को कर रहे बीमार, हर दिन पहुंच रहे 150 लोगनौकरी का Form भरने जा रही युवती की हादसे में मौत, चचेरा भाई गंभीर हालत में ICU में भर्तीहरियाणा में जमीनी विवाद में सरपंच की पत्नी की हत्या, चाचा-ताऊ के परिवार से चल रहा था झगड़ासाइबर पुलिस ने 10 से 16 मई तक 9 मुकदमों में 14 आरोपी गिरफ्तार कर 12,30,300/- रुपए कराए बरामद
Faridabad

मतदान करने के बाद अंगुलि पर लगी स्याही दिखाकर 10 से 20 प्रतिशत छूट पाने का उठायें लाभ

May 09, 2024 03:59 PM

Starkhabre, Faridabad, 9th May: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाली 25 मई को मतदान करें और उसी दिन तथा अगले दिन नामी-गिरामी दुकानों पर विशेष छूट का लाभ उठायें। मतदान करने के बाद अंगुलि पर लगी स्याही दिखाकर चिन्हित शोरूम में विभिन्न उत्पादों व खाद्य पदार्थों पर 10 से 20 प्रतिशत की छूट का फायदा ले दो दिनों के लिए ले सकते हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हर नागरिक को हिस्सा लेना चाहिए। हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बेहद जरूरी है। इसे गंभीरता से समझना चाहिए। मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए संगठनों तथा संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। उपायुक्त के अनुसार विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां सफलतापूर्वक जारी हैं। मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही। स्वीप गतिविधियों के तहत हर प्रकार के प्रयास करके मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे बढ़-चढक़र मतदान करें। इसकी जिक्वमेदारी अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपी गई है, जिनके अथक प्रयासों से जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लगातार किये जा रहे प्रयासों से मत प्रतिशत में वृद्घि होगी। इस दौरान स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने बताया कि सेक्टर-12 स्थित पैबल डाउनटाउन मॉल ने मतदाताओं को प्रोत्साहन देने में विशेष पहल की है। मॉल स्थिम नामी-गिरामी शोरूम संचालकों ने घोषणा की है कि वे 25 मई को मतदान करने वाले मतदाताओं को उनके उत्पादों की खरीद पर विशेष छूट देंगे। यह छूट दो दिन मिलेगी। मतदान करने के उपरांत 25 व 26 मई को जो मतदाता मॉल स्थित 18 ब्रांडिड शोरूम पर जाकर अपनी मतदान की स्याही लगी अंगुलि दिखायेगा उसको विशेष छूट प्राप्त होगी।अतिरिक्त उपायुक्त डा. शर्मा ने जानकारी दी कि मॉल में चिन्हित 18 ब्रांडिड शोरूम में कैफे देहली हाईट्स 20 प्रतिशत छूट का लाभ प्रदान करेगा। शेष सभी 17 शोरूम अपने उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट देंगे, जिनमें चुनमुन, पेंटालून्स, सोशल, स्टारबक्स, ग्लोबल रिपब्लिक, मीना बाजार, ले-मार्क, सागर रत्ना, वंचाय, बर्गर सिंह, खान चाचा, बीकानेर, अमृतसरी, कैलिफोर्निया बुर्रिटो, फैटिगर और बैरी ब्रदर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन शोरूम पर मतदाताओं को विशेष छूट का लाभ जरूर उठाना चाहिए। एक पंथ दो काज के इस अवसर को चूकना नहीं चाहिए।

 

 

 
Have something to say? Post your comment
More Faridabad

पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” अभियान के अंतर्गत 42 मुकदमे दर्ज कर 55 आरोपियो को किया काबू

देश-प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, आपके विकास और सम्मान की जिम्मेदारी मेरी: महेन्द्र प्रताप सिंह

डीसीपी और सदर बल्लभगढ़ थाना की टीम ने अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

लूट की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

ठंडे पेय पदार्थ लोगों को कर रहे बीमार, हर दिन पहुंच रहे 150 लोग

साइबर पुलिस ने 10 से 16 मई तक 9 मुकदमों में 14 आरोपी गिरफ्तार कर 12,30,300/- रुपए कराए बरामद

क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने करीब 4 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस आमजन को लगातार कर रही जागरूक

बीके अस्पताल में पहुंच रहे हाइपरटेंशन के 180 मरीज, 60 फीसदी पुरुष

चुनावी लड़ाई का बदला तरीका, अब सोशल मीडिया पर खिसका प्रचार, पोस्ट कर चला रहे सियासी बाण

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech