Latest :
ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामदडीसीपी ट्रैफिक उषा ने ऑटो यूनियन प्रधान और ऑटो चालकों से मीटिंग कर दिए निर्देशआरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन 400 सिम कार्ड तथा ₹60000 नकद बरामदयुवराज के पास कौन सा चिराग, जिसे रगड़ कर गरीबी मिटा देगा...', हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर बरसे नायब सैनीटिकट कटने के बाद किरण चौधरी का एलान, कहा- पार्टी का फैसला सिर माथे; श्रुति हुई भावुकहरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा भगोड़ा करार, जानें क्या है पूरा मामला फरीदाबाद में ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट अलॉटमेंट की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का हुआ आज वीरवार को पहला चरणनिर्वाचन आयोग की हिदायतों के बेहतर क्रियान्वयन पर मतदान करवाने में गलती को कोई गुंजाइश नहींवर्ष 2015 से भगोड़ा चल रहे आरोपी को थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार।डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मतदान जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को मत अधिकार का बढ़ चढ़कर उपयोग करने के लिए किया जागरूक
Faridabad

27 सरकारी स्कूलों के हैड के लिए इंटरैक्टिव सैशन का किया आयोजन

May 23, 2017 02:32 PM

Star Khabre, Faridabad; 23rd May : फरीदाबाद के स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के द्वारा 27 सरकारी स्कूलों के हैड के लिए इंटरैक्टिव सैशन का आयोजन मानव रचना कैंपस में किया गया। यह वह 27 सरकारी स्कूल है जो कि फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के द्वारा गोद लिए गए हैं और ट्रस्ट का उद्देश्य इन स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन के स्तर को बढ़ाना है। इस इंटरैक्टिव सैशन में एजुकेशन सिस्टम के स्तर को बढ़ाने से लेकर स्टूडेंट्स के सवर्णीम विकास के बारे में चर्चा की गई।

अपने स्वागत संबोधन में मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि मानव रचना अपने फाउंडर चेयरमैन डॉ. ओ.पी.भल्ला के क्वालिटी एजुकेश के विजन को साथ लेकर चले हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में स्किल्ड बेस्ट नॉलेज किसी भी देश के विकास में अहम योगदान निभाती है। इसलिए देश को मजबूत इकोनमी बनाने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स को कुशलता के साथ तैयार किया जाएगा। इसके लिए लर्निंग व टीचिंग दोनों के लिए सहयोग वातावरण प्रदान किया जाना बहुत जरूरी है।

वहीं इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए जाने माने शिक्षाविद् व एयर फोर्स के सक्वैडर्न लीडर रह चुके श्री युद्धबीर सिंह गुलिया ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता माने जाते हैं। शिक्षा को बच्चे की नींव के समय पर तरीके से दी जानी बहुत जरूरी है और एक टीचर और स्टूडेंट्स में आपस में एक रिश्ता होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर इन्होंने राइट टू एजुकेशन (आरटीई 2009) के बारे में भी बताया।

सेमिनार में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ एम.एम.कथूरिया, हरियाणा डायरेक्टोरेट आफ स्कूल एजुकेशन के स्टेट प्रोग्राम आफिसर डॊ. प्रमोद कुमार, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर मनोज कौशिक, मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज की डीन डॉ छवि भारगव, मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल चार्मवुज के प्रिंसिपल संयोगिता शर्मा, मानव रचना करियर डिवेलपमेंट सेटर की हैड गौरी भसीन व फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी मौजूद रहे।

 
Have something to say? Post your comment
More Faridabad

ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद

डीसीपी ट्रैफिक उषा ने ऑटो यूनियन प्रधान और ऑटो चालकों से मीटिंग कर दिए निर्देश

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन 400 सिम कार्ड तथा ₹60000 नकद बरामद

फरीदाबाद में ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट अलॉटमेंट की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का हुआ आज वीरवार को पहला चरण

निर्वाचन आयोग की हिदायतों के बेहतर क्रियान्वयन पर मतदान करवाने में गलती को कोई गुंजाइश नहीं

वर्ष 2015 से भगोड़ा चल रहे आरोपी को थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार।

डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मतदान जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को मत अधिकार का बढ़ चढ़कर उपयोग करने के लिए किया जागरूक

डेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौत

घर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाई

रिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech